OnePlus 12R Sale Start: वनप्लस 12R की सेल हुई शुरू, आईए जाने ऑफर्स, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक

OnePlus 12R Sale Today: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपनी OnePlus 12R सीरीज की आज यानि 6 फरवरी दोपहर 12 बजे सेल शुरू करने जा रही है। बता दें, वनप्लस ने अपनी यह वनप्लस 12R सीरीज़ 23 जनवरी को भारत और वैश्विक स्तर में लॉन्च की थी। इस सीरीज को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिनके नाम हैं OnePlus 12, OnePlus 12R।

वनप्लस 12 की सेल जनवरी के अंतिम दिनों में शुरू हो गई है, लेकिन 12R की सेल आज यानि 6 फरवरी दोपहर 12 बजे को शुरू हो रही है। यदि आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमत, लॉन्च ऑफर, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कहां इस फोन को ऑर्डर करें, इसके बारे में जान लेते हैं।

OnePlus 12R Price

OnePlus 12R स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स ऑप्शन में आता है 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB। इसके बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB की कीमत 39,999 रुपये और बेस वेरिएंट 16GB RAM + 256GB की कीमत 45,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं कूल ब्लू और आयरन ग्रे। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो Amazon और वनप्लस की ऑफिसियल वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते हो।

OnePlus 12R Bank Offers

वनप्लस 12R स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए कंपनी की तरफ से कुछ विशेष ऑफर दिए जा रहें है, बता दें, ICICI बैंक और Onecard इस्तेमाल करने पर आपको 1 ,000 रुपये का तत्काल डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, OnePlus 12R की खरीदारी पर यूजर्स को 2,250 रुपये का Jio Postpaid Plus लाभ भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर यूजर्स को Z2 TWS ईयरबड फ्री में फोन के साथ मिल रहा है।

बता दें, सेल शुरू होने पर उसके 12 घंटे के दौरान इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर ही ये ईयरबड फ्री मिलेगे।आपको फोन के दोनों मॉडल्स में EMI का ऑफर मिल रहा है, वो भी 6 महीनों तक आप नो कॉस्ट EMI का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको केवल 2,927 रुपये की मासिक किश्त देनी होगी।

OnePlus 12R Specification

OnePlus 12R Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है। इस स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और साथ में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz dynamic के साथ 1264 x 2780 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 450 ppiपीपीआई का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी।

साथ ही कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है, कि इस फोन को तीन मुख्य एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और अपग्रेड और चार साल के सेक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया जाएगा. फोन की स्टोरेज और फास्ट चलाने के लिए 8GB रैम 16GB वर्चुअल रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, साथ ही 100W चार्जिंग सपोर्ट और 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।

OnePlus 12R Display

OnePlus 12R में 6.78-इंच की AMOLED पैनल दिया गया है। इसमें 2780 × 1264 पिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ 450ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेगी। इस स्मार्टफोन की अधिकतम 4500निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी और यह फोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट मिलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिल रहा है और साथ में HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है।

OnePlus 12R Camera

शानदार फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी कैमरा 50 एमपी (सोनी IMX890), 8 एमपी (अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस), और साथ में 2MP मैक्रो कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें एनएफसी, डुअल स्पीकर, एक आईआर ब्लास्टर और आईपी65-रेटेड चेसिस जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

OnePlus 12R Battery & Charger

बैटरी के मामले में इस स्मार्टफोन में 5,500mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी सपोर्ट मिलेगा, जो नॉन रिमूवेबल है। इसके साथ ही 100W फास्ट चार्जिंग Super VOOC तकनीक से लैस सपोर्ट मिलेगा। जिससे फोन 26 मिनट में फूल चार्ज हो हो जाएगा। इसमे आपको रिवर्स और वायरलेस चार्जिंग का आप्शन भी मिलेगा।

OnePlus 12R Ram & Storage

वनप्लस के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने और डाटा स्टोर रखने के लिए फोन में 8 GB रैम 16GB वर्चुअल रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, इस स्मार्टफोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।

OnePlus 12R Processor

इस स्मार्टफोन में शानदार परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही Adreno 740 GPU का इस्तेमाल किया है, साथ ही ये फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर चलता है।

Leave a Comment