Honor Pad 9: जल्द हो रहा भारत में लॉन्च, जाने कीमत और दमदार फीचर्स के बारे में

Honor Pad 9 Launch Date in India: हॉनर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी चीनी की है, बीते पिछले साल हॉनर ने भारतीय मार्केट में वापसी की है। हॉनर अपने मोबाईल फ़ोन के लिए ज्यादा जानी जाती है, और लगातार एक से बढ़ के एक स्मार्टफोन भारत में पेश कर रही है। हॉनर कंपनी अब मोबाईल फ़ोन के साथ-साथ टेबलेट को बनाने में भी महत्व दे रही है।

हाल ही में कंपनी अपना नया टेबलेट पेश करने जा रही है जिसका नाम Honor Pad 9 हैं। लीक्स द्वारा इस टेबलेट के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके है। बड़े डिस्प्ले के साथ और दमदार फीचर्स के साथ कंपनी इसे लॉन्च करने जा रही है। टेबलेट यूजर्स को इसको लेके काफी उत्साह में है और इसके बारे में जानना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं Honor Pad 9 के बारे में डीटेल से।

Honor Pad 9 Specification

Honor Pad 9 एंड्रॉयड वर्जन 13 पर बेस्ड होगा और अपडेट होने के बाद एंड्रॉयड वर्जन 14 में शिफ्ट होने की संभावना है। इसमे आपको स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर मिल जाएगा। साथ ही 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ ड्यूल सिम स्लॉट मिल जाएगा। डाटा को सेव रखने के लिए 12GB रैम और 128 GB वर्चुअल रैम मिल जाएगी। टेबलेट में आपको 12.1 इंच की लार्ज डिस्प्ले और 8300 mAh की दमदार बैटरी मिल जाएगी।

फोटोग्राफी के लिए 13MP का सिंगल वाइड एंगल कैमरा और फ्रंट में 8MP कैमरा मिल जाएगा। इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलेगें मुगुआंग व्हाइट, स्काई ब्लू, स्टारी स्काई ग्रे। टैबलेट में वाईफाई, हॉटस्पॉट,माइक्रो एसडी कार्ड और लाइट सेंसर जैसे कई तरह के फीचर्स भी शामिल होंगे।

Honor Pad 9 Display

Honor Pad 9 में 12.1 इंच की लार्ज TFT LCD सॉफ्ट स्क्रीन डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जो शानदार अनुभव देगा। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 x 2560px रेजोल्यूशन और साथ में 249ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी और इसमे अधिकतम पीक ब्राइटनेस 500 निट्स मिल जाएगी।

Read More: OnePlus 12R Sale Start: वनप्लस 12R की सेल हुई शुरू, आईए जाने ऑफर्स, कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक

Honor Pad 9 Camera

Honor Pad 9 में फोटोग्राफी के लिए टेबलेट के रियर में रियर 13MP का सिंगल वाइड एंगल कैमरा मिलेगा, जिससे आप शानदार तस्वीरें ले सकते हैं , और फ्रंट में इसके 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह कैमरा नाइट मोड और HDR, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश और फिल्टर्स जैसे फीचर्स से भी लैस है। इसमे 2K @ 30 fps तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके f/2.0 अपर्चर लेंस से सही रोशनी मिलती है जिससे आप अंधेरे में भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं।

Honor Pad 9 Ram & Storage

Honor Pad 9 में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आप अपने ज्यादा डाटा को सेव रख सकते हैं, यह स्टोरेज टैबलेट के अनुभव को नए स्तर पर ले जाता है। आप एक साथ कई ऐप्स को चल सकते हो बिना किसी रुकावट से। इसमे आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने नहीं मिलेगा।

Honor Pad 9 Processor

Honor Pad 9 Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा । जो आपको तीव्र गति, और सही पर्टेक्शन और कई आधुनिक फीचर्स का अनुभव कराता है। इसकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 के चिपसेट के साथ Octa Core का प्रोसेसर दिया जाएगा और अच्छे ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 के साथ आएगा। जिससे आप वेब ब्राउजिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग का मज़ा ले सकते हैं साथ ही यह मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा विकल्प है।

Honor Pad 9 Battery & Charger

Honor Pad 9 में 8300 mAh की लार्ज लिथियम पोलिमर की दमदार बैटरी मिलेगी जो नॉन रिमूवेबल होगी और पूरा दिन चलेगी। इसमें 35W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे यह डिवाइस कुछ मिनटों में चार्ज हो जाता है, इसे फूल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगेगा। यह वीडियो देखने, गेम खेलने और वेब सर्फ करने के लिए शानदार डिवाइस है।

Honor Pad 9 Launch Date in India & Price

फिलहाल कंपनी की तरफ से Honor Pad 9 के लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी गई है। लेकिन इस टैबलेट को ब्टेलूटूथ सर्टिफिकेशन साईट पर देखा गया है। खबरों से मिली सूचना और कुछ नामी वेबसाईट का यह मानना है कि 4 सितम्बर 2024 को इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत ₹18,690 से स्टार्ट होगी।

Leave a Comment