व्यक्ति जब शादी करता है तो उसका सपना होता है कि शादी के बाद उसका अपना एक अलग परिवार हो, जिसको वह पूरे दिल से प्यार और सुरक्षा करेगा। परंतु यह सपना तब पूरा नहीं हो पाता जब इंसान चाहते हुए भी संतान सुख से वंचित रह जाता है। हमारे बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे दिग्गज कलाकार हैं जिनका प्रेम-विवाह होने के बाद भी, अभी तक अपना कोई बच्चा नहीं है। आज हम ऐसे ही कुछ लीजेंडरी कलाकारों के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
दिलीप कुमार – सायरा बानो
ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और प्रसिद्ध अभिनेत्री सायरा बानो की लव लाइफ हर किसी की जुबान पर है। दोनों ही अपने समय के दिग्गज कलाकार रहे हैं। दिलीप की सायरा बानो से दूसरी शादी है, लेकिन अब तक दोनों की संतान नहीं हुई। दिलीप की ऑटोबायोग्राफी ‘सब्सटेंस एंड द शैडो’ में लिखा गया है कि सायरा एक बार प्रेग्नेंट हुई थी, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर के कारण गर्भ में ही बच्चे की अकस्मात मृत्यु हो गई। इसके बाद अभिनेत्री कभी माँ नहीं बन पाई, लेकिन बावजुद इसके, दोनों के प्यार में कभी कोई कमी नहीं आई।
अनुपम खेर – किरण खेर
500 से भी अधिक फ़िल्मों में अभिनय करने वाले अनुपम खेर को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। लंबे समय से टीवी जगत से जुड़े रहने के कारण हर कोई उनको जनता है। अनुपम जी को बच्चों से खास लगाव है, पर उनकी खुद की कोई संतान नहीं है। अनुपम और किरण खेर दोनों की यह दूसरी शादी है और इनकी अपना कोई संतान नहीं है। दोनों कपल्स ने स्वीकार किया है कि उन्हें बच्चे की कमी महसूस होती है। हालांकि अभिनेत्री का पहले पति से एक बेटा है, पर दूसरी शादी से उनका कोई बच्चा नहीं है। दोनों ने मेडिकल सहायता भी ली, पर फिर भी अभिनेत्री कंसीव नहीं कर पाई। इसके बावजूद भी, कपल्स एक साथ है।
जया प्रदा – श्रीकांत नाहटा
फ़िल्म एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया प्रदा बॉलीवुड का एक प्रसिद्ध चेहरा है। उन्होंने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से करोड़ों दिलों पर राज़ किया है। जया ने 1986 में फ़िल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी कर की थी। श्रीकांत की पहली शादी से तीन बच्चे हैं, परन्तु अभिनेत्री जया प्रदा से शादी के बाद दोनों की कोई संतान नहीं है। इस कारण, अभिनेत्री ने अपनी बहन के बेटे को गोद ले लिया है।
शबाना आजमी – जावेद अख्तर
अपने समय की प्रसिद्ध अदाकारा शबाना आजमी और लेखक जावेद अख्तर ने सन् 1984 में प्रेम विवाह किया था। शबाना के पिता जावेद के गुरु थे, जिसके कारण उनका मिलना-जुलना लगा रहता था। हालांकि लेखक पहले से ही शादीशुदा थे, पर प्यार में पड़कर अभिनेत्री शबाना ने उनकी दूसरी पत्नी बनना स्वीकार कर लिया और शादी कर ली। जावेद अख्तर ने निर्णय कर लिया था कि वे दोनों अपना कोई बच्चा नहीं देखेंगे, जिस पर अदाकारा ने हामी भर दी थी। परंतु लेखक के दोनों बच्चों, फरहान और जोया को अभिनेत्री ने बहुत प्यार से रखा।
रेखा – मुकेश अग्रवाल
एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा, जिनके अभिनय और सुंदरता के सभी कायल हैं, इनका नाम कभी-न-कभी बहुत से लोगों के साथ जुड़ चुका है। इनका नाम कभी अपने को-ऐक्टर्स और कभी किसी बड़े बिजनेसमैन के साथ जुड़ा है। शायद ही आपको यह बात मालूम हो, रेखा ने अपने जीवन में एक ही बार मुकेश अग्रवाल से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने अफेयर के बाद सात फेरे लिए थे। शादी के एक वर्ष के बाद ही मुकेश अग्रवाल का देहांत हो गया। इस कारण रेखा की अपनी कोई संतान नहीं है, और आज भी वह अपनी ज़िंदगी अकेली गुजार रही हैं।
संगीता बिजलानी-मोहम्मद अजहरुद्दीन
बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी अपने दम पर घर से भागकर बॉलीवुड आई थी। वहाँ उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। उनका नाम समय-समय पर सलमान खान के साथ जोड़ा जाता रहा है, पर संगीता ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से लव मैरिज की। क्रिकेटर की पहली पत्नी से दो बच्चे है, पर इन दोनों की शादी के बाद अपना कोई बच्चा नहीं हुआ। 14 वर्षों के बाद दोनों का रिश्ता टूट कर बिखर गया और दोनों ने तलाक ले लिया।
डॉली आहलूवालिया – कमल तिवारी
डॉली आहलूवालिया एक अभिनेत्री और ड्रेस डिजाइनर हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में की हैं, जैसे ‘विकी डोनर’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’, और ‘ये जवानी है दीवानी’। फ़िल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। ड्रेस डिज़ाइनिंग के लिए उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिले चूके हैं। एक्टर कमल तिवारी के साथ उनकी लव मैरिज है, लेकिन दोनों का कोई बच्चा नहीं है। इसके बावजूद, इन दोनों का रिश्ता गहरा है।