बॉलीवुड की दुनिया में पुराने दशक से हमने ज्यादातर निगेटिव रोल और बिलेन की भूमिका में एक्टर्स को ही देखा है। वहीं अब भारतीय फ़िल्म जगत में धीरे-धीरे महिलाओं के किरदार की तस्वीर बदल चुकी है। कुछ समय पहले सिर्फ पुरुष एक्टर ही नेगेटिव रोल में नजर आते थे, परन्तु अब महिला अदाकारों ने इस दृश्य को बदल दिया है और अब वह डॉन और गैंगस्टर जैसी चैलेंजिंग भूमिका में नज़र आ रही हैं।
बॉलीवुड में अब ब्यूटी और बोल्डनेस को छोड़कर महिला किरदारों को अलग रूप दिया जा रहा है। अब अभिनेत्रिया चैलेंजिंग नेगेटिव रोल और डॉन जैसी भूमिका निभाने में पीछे नहीं हट रही है। आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, ऋचा चड्ढा जैसी कई अभिनेत्रियों ने अपनी क्यूटनेस को एक तरफ रखकर गैंगस्टर के किरदारों में अपना दम दिखाया है।
‘बम्बई मेरी जान’ वेब सीरीज में कृतिका कामरा ने नेगेटिव रोल निभाकर अपने अभिनय का भरपूर प्रदर्शन किया है, जो बड़े-बड़े सितारों को मात देता है। यहां ऐसे ही बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों की सूची है जिन्होंने डॉन और गैंगस्टर के किरदार को पूरी निर्भीकता के साथ अदा किया है जो फ़िल्मी दुनिया में अलग छाप रखती हैं।
ऋचा चड्ढा (फुकरे)
ऋचा चड्ढा: ‘फुकरे’ फ़िल्म फैंचाइजी के तीनों पार्ट में ऋचा चड्ढा ने शार्प माइंड और गुस्सैल गैंगस्टर भोली पंजाबन के किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्म में दिल्ली की बड़ी गुंडी के रोल को ऋचा ने बेहतरीन तरीके से निभाया है। उनकी इस बेहतरीन भूमिका ने लोगों के दिलों की जीत लिया, जिससे वह बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गयी। ऐसा कहा जाता है कि ऋचा का यह रोल गैंगस्टर सोनू पंजाबन के वास्तविक जीवन से प्रेरित था।
ईशा तलवार (सास बहू और फ्लेमिंगो)
ईशा तलवार: ईशा तलवार ने ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ सीरीज में बहू बिजली की भूमिका को बखूबियत ढंग से निभाया है, इस सीरीज में सास और बहू मिलकर नशीली दवाओं का साम्राज्य चलाकर ड्रग माफिया और LGBTQ समुदाय का नेतृत्व भी कर रही हैं। उनके इस नेगेटिव रोल की वजह से उन्हें फैंस से काफी सराहना मिली है।
राधिका मदान (सास बहू और फ्लेमिंगो)
राधिका मदान: ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में ईशा तलवार ने ड्रग्स माफिया में शामिल होकर बदमाश बहू का किरदार निभाया पर राधिका की एंट्री से फ़िल्म एक नया मोड़ ले लेती है। अभिनेत्री ने शांता नाम की बेटी की भूमिका निभाई है, जो अपनी माँ के साथ मिलकर ड्रग्स के साम्राज्य को आगे बढ़ाने में उनका साथ देती। उनका वास्तविक व्यक्तित्व और काम शांता के किरदार से बिल्कुल अलग है। उनका यह अभिनय दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो दर्शकों को आश्चर्यचकित करने में सफल रहा है।
नेहा धूपिया (फंस गए रे ओबामा)
नेहा धूपिया: साल 2010 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘फंस गए रे ओबामा’ में नेहा धूपिया ने गैंगस्टर मुन्नी मैडम का किरदार निभाया था। ये नेहा का सशक्त और बेरहम किरदार था, जिसमें वह पुरुषों के प्रति गहरी घृणा रखती है। इस रोल के लिये नेहा की तुलना बॉलीवुड के गब्बर से भी की गई, इस किरदार के बाद वह लंबे समय तक स्क्रीन पर राज़ करती रहीं।
कृतिका कामरा (मुंबई मेरी जान)
कृतिका कामरा: मासूम से चेहरे वाली कृतिका कामरा ने सीरीज ‘मुंबई मेरी जान’ में एक डॉन के बहन की अहम भूमिका निभाई है। वह गैंगस्टर दारा इस्माइल की बहन के किरदार में हैं। कृतिका पहली बार ऐसी कोई भूमिका निभा रही हैं जो चैलेंजिंग लग रहा है। बम्बई मेरी जान सीरीज में कृतिका कामरा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
श्रद्धा कपूर (हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई)
श्रद्धा कपूर: श्रद्धा कपूर ने ‘हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई’ में हसीना पारकर की भूमिका निभाई थी। हसीना पारकर जो ‘नागपाडा की गॉडमदर ‘या फिर आपा कही जाती है। श्रद्धा ने इस किरदार को अपने अभिनय से अत्यधिक प्रभावशाली बना दिया था। हालांकि कुछ लोगों को यह रोल पसंद आया और कुछ लोगों को नहीं पर फ़िल्म में उनके लुक को भरपूर सराहना मिली।
अलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
आलिया भट्ट: आलिया भट्ट ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया है। इस फ़िल्म की स्टोरी हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन’ की कहानी से ली गई है, जो गंगाबाई की एक पीड़िता से शोषण के विरुद्ध एक विशाल ताकत बनने के सफर को बयान करती है। आलिया को इस रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है, जिसके कारण उनके अभिनय का डंका पूरे बॉलीवुड में भी बजता है।