Sania Mirza के पति Shoaib Malik ने शेयर की अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें, जाने कौन हैं उनकी तीसरी पत्नी

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर और कप्तान शोएब मलिक ने अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से दूसरी शादी की थी और उनका 5 साल का लड़का भी है। हाल ही में उन दोनों के बीच तलाक की खबरें आ रही हैं, जिस पर चर्चा हो रही है।

शोएब मलिक ने पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली है। शोएब ने 20 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कर सबको चकित कर दिया है। आपको बता दें, शोएब और सना ने 18 जनवरी को कराची में ही निकाह कर लिया था।

शोएब ने सोशल मीडिया में शादी के जोड़े में शेयर की दूसरी पत्नी संग शेयर की तस्वीरें

शोएब ने शनिवार को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। तस्वीरों में शोएब ने सना जावेद को अपने बाहों में लिया है। दोनों कैमरे के सामने पोज़ देते और स्माइल के साथ रहे हैं। शोएब ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी है, जबकि सना ने भी आइवरी शेड ट्रेडिशनल शादी का जोड़ा पहना है।

सना के हाथों में मेहंदी और फिंगर में रिंग और ब्राइडल ज्वैलरी पहनी नजर आ रही है। इस लुक में सना काफी खूबसूरत नजर आ रही है। शोएब ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “अलहम्दुलिल्लाह..”।

शादी के बाद सना जावेद इंस्टाग्राम बायो में बदला अपना नाम

सना जावेद ने शादी के बाद अपनी इंस्टा में शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, वहाँ उन्होंने इंस्टा के बायो में अपना नाम बदल कर सना शोएब मलिक मेंशन कर दिया है।

सना जावेद कौन हैं

सना जावेद पाकिस्तान के टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। 30 की सना की ये शोएब के साथ दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी सिंगर Umair Jaswalके साथ 2020 में हुई थी। लेकिन ये शादी ज्यादा साल तक चल न पाई और सना ने शोएब से शादी कर ली। सना पाकिस्तानी शोज मेरा पहला प्यार, मीनू की ससुराल, चिंगारी में काम कर चुकी हैं।

सना ने 2012 में शहर-ए-जात सीरियल से अपने करियर की सुरुआत की थी। वहीं, उन्हे रोमांटिक ड्रामा ‘खानी’ सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने से अच्छी पहचान मिल गई। उसके बाद उन्हे उनके काम के लिए कई सारे अवार्ड्स भी मिल चुके हैं।

Read More: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के संग सगाई की खबरों पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात!

इस शादी के लिए सानिया के पिता ने क्या कहा

सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने शोएब मलिक और सना जावेद की शादी पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर मिर्जा परिवार और टीम सानिया की ओर एक पोस्ट शेयर की।

इस पोस्ट में लिखा है ‘‘सानिया ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लोगों की नजरों से दूर रखा है। हालांकि आज उसे यह जरूरत महसूस हो रही है कि वह सभी को बता दें कि कुछ महीने पहले ही शोएब से उनका तलाक हो चुका है। वह शोएब को आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दे रही हैं।’

उसके बाद उन्होंने आगे लिखा:

सानिया के जीवन के इस संवेदनशील दौर में हम सभी फैन्स और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी तरह की अटकलें लगाने से बचें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें.

कुछ दिन पहले सानिया मिर्जा का पोस्ट हुआ वायरल

सानिया मिर्जा ने 8 जनवरी को इंस्टाग्राम में एक पोस्ट डाली थी, वो पोस्ट जम के वायरल हो रही है। सानिया मिर्जा ने इस पोस्ट में इशारों-इशारों में ये बता दिया था कि शोएब ओर उनके बीच रिश्ते मे अब कुछ ठीक नहीं है। सानिया ने पोस्ट में लिखा था, ”जब कोई चीज आपके दिल की शांति को भंग करती है, तो उसे जाने दें।

साल 2010 में बनी थी सानिया, शोएब की दुल्हन

शोएब मलिक और शोएब मलिक की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। दोनों की ये लव मैरिज थी इस पर भारी विवाद भी हुआ था, लेकिन इन विवादों के चलते दोनों एक दूसरे के साथ खड़े रहे। 2018 में दोनों के घर एक नन्हा मेहमान भी आया यानि सानिया ने लड़के को जन्म दिया जिसका नाम इजहान है।

हालांकि अब दोनों अलग हो गए है तो इजहान अब सानिया के साथ ही है। शोएब की शादी पर अभी सानिया मिर्जा का कोई रिएक्शन नहीं आया है, और दोनों के तलाक पर भी अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

शोएब मलिक इस शादी को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लोग इस शादी से खुश नहीं हैं, और उन्हें इस शादी पर यकीन नहीं हो रहा है। सब सानिया मिर्जा को सहानुभूति देते नजर आ रहे हैं। बाकी इस शादी के बाद सानिया मिर्जा की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Comment