जल्द ही लॉन्च हो रहा, Realme Note 50 स्मार्टफोन, कम कीमत और 5000 बैटरी के साथ

चीन की फ़ोन निर्माता कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन Realme Note 50 को जल्दी ही लॉन्च करने जा रही है। रिपब्लिक डे के मौके पर फ़ोन यूजर्स को खुशखबरी मिलने वाली है। Realme फोन निर्माता कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी Note सीरीज़ को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। Realme Note 50 स्मार्टफोन का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस स्मार्टफोन के सोशल मीडिया में टिप्सटर के द्वारा स्पेसिफिकेशन, लॉन्च डेट और डिजाइन लीक हो चुके हैं। लो प्राइस में यह फ़ोन ज्यादा फीचर दे रहा है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में, जो फीचर्स इसे ख़ास बनाते है और जानते हैं इसकी कीमत से लेकर लॉन्च डेट के बारे में:

Realme Note 50 Smartphone Specification

यह फोन Android v14 पर बेस्ड है, इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 के चिपसेट और Octa Core के प्रोसेसर पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में कलर ऑप्शन दो ही मिलेगे एक स्पीड ब्लू और दूसरा स्पीड ब्लैक कलर के दो ऑप्शन दिए जायेगे। इसके साथ ही, फ़ोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी, और साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगे। यह बजट-फ़्रेंडली फ़ोन है, इसके वेस मॉडल की कीमत भी किफायती होगी।

CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorYes, On Side
Display
Size6.7 इंच,
TypeOLED स्क्रीन
Resolution720 x 1600 पिक्सल
Pixel Density263 ppi
Brightness600 निट्स
Refresh Rate90 हर्ट्ज़
Touch Sampling Rate280Hz
Display TypeWater Drop Notch Display
Camera
Rear Camera13 MP + 2 MP ड्यूल रियर कैमरा
Video Recording2K @ 30 fps
Technical
ChipsetUnisoc T612 चिपसेट
ProcessorOcta Core प्रोसेसर
Ram4 जीबी रैम + 4 जीबी वर्चुअल रैम
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotNo
Connectivity
Network4जी, VoLTE
BluetoothYes, v5.2
WiFiYes, WiFi 5
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 मिलीएम्पीयर बैटरी
ChargerAverage18W फास्ट चार्जिंग
Reverse ChargingNo

Realme Note 50 Smartphone Display

अगर इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें, तो 6.7 इंच का बड़ा OLED स्क्रीन मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और साथ में 263ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल सकता है। Note 50 के स्मार्टफोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा और 180 Hz का टच सैम्प्लिंग रेट और 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा। यह फोन वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले होगा यानि हैंडसेट धूल और पानी प्रतिरोधी होगा।

Read More: फाइटर फिल्म के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने चार्ज तगड़ी फीस, जान कर हो जाओगे हैरान

Realme Note 50 Smartphone Camera

Realme Note 50 स्मार्टफोन के बैक साइड कैमरा में 13 MP + 2 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, फेस डिटेक्शन, HDR,सुपर मून, हाई डायनेमिक रेंज मोड, ऑटो ज़ूम, फिल्टर्स, पोर्ट्रेट, पनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स मिल जायेगे। साथ में ही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। जिससे इस स्मार्टफोन से 4K @ 30 fps UHD तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Realme Note 50 Smartphone Battery & Charger

इस स्मार्टफोन में बैटरी का भी खास खयाल रखा है, इसमे 5000 mAh की पावरफूल बैटरी मिल जाएगी, जो नॉन रिमूवेबल होगी यानि फिक्स होगी निकलेगी नहीं। वही, USB Type-C पोर्ट और 18W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाएगा, जो जल्दी ही फ़ोन को चार्ज कर देगा। फोन 85 मिनट में फूल चार्ज हो जाएगा, और इसकी बैटरी आपका पूरा दिन निकाल देगी।

Realme Note 50 Smartphone Ram & Storage

रियलमी नोट 50 के स्मार्टफोन में 4GB रैम+4GB का वर्चुअल रैम और साथ में इंटरनल स्टोरेज 128GB की दी जाएगी। फ़ोन में ज्यादा डाटा सेव कर सकते हैं और फ़ोन को चलाने में स्पीड भी अच्छी मिलेगी। इसमे आप मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि इसमे मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाएगा।

Realme Note 50 Smartphone Connectivity

यह स्मार्टफोन 4g के नेटवर्क को सपोर्ट करेगा, यह डुअल-सिम कार्ड स्लॉट वाला फ़ोन है इसमे नैनो सिम का इस्तेमाल होगा। बाकी यह स्मार्टफोन IP54-रेटेड फोन, कार्ड स्लॉट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, एक हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आ सकता है।

Realme Note 50 Smartphone Launch Date

Realme Note 50 23 जनवरी 2024 को लॉन्च होने जा रहा है, smartprix वेबसाइट ने भी इसकी लॉन्च डेट बता दी है। 23 जनवरी 2024 को यह फ़ोन इंडोनेशिया में लॉन्च होगा और 24 जनवरी को दुनियाभर में लॉन्च हो जाएगा।

Realme Note 50 Smartphone Price in India

वैसे तो, Realme Note 50 Smartphone की कीमत के बारे में, आधिकारिक तौर पर कोई कान्फर्मैशन नहीं मिली है। लेकिन न्यूज़ पोर्टल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है। इसके बेस मॉडल की कीमत ₹7,999 से स्टार्ट हो जाएगी।

जल्दी ही यह स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो जाएगा, लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा। जितनी भी हम जानकारी इस स्मार्टफोन के बारे में जुटा पाए, हमने यहाँ शेयर कर दी। हमारे द्वारा दी गई जानकारी यदि आपको अगर अच्छी लगी हो तो, कृपया हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment