Nothing स्मार्टफोन ने कुछ ही सालों में फोन जगत में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अपने ट्रांसपरेन्ट लुक और जबरदस्त फीचर के कारण मार्केट में जाना जाता है। जल्दी ही कंपनी नथिंग का नया फोन लॉन्च करने वाली है Nothing Phone 2a। कार्ल पेई (Carl Pei)के नेतृत्व वाली कंपनी ने स्टार्टिंग की अटकलों के बाद गुरुवार, 1 फरवरी को इसकी पुष्टि की है।
हाल ही में कंपनी ने भारत में दो स्मार्टफोन Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 लॉन्च किए जा चुके हैं। उम्मीद किन जा रही है कि Nothing Phone 2a मिड रेंज फोन होगा, ग्राहक लंबे समय से इस फोन का इंतजार कर रहे हैं। टिपस्टर द्वारा लगातार इस स्मार्टफोन की लीक्स समाने आ रही हैं। चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में जो चीज़े इसे बनाती है खास।
NOTHING PHONE 2A.
— Soumya K (@ItsKanti) February 2, 2024
It is supposed to fill the gap between Phone 1 and phone 2.
Leaked specs of phone 2A:
MediaTek Dimensity 7200
8 GB RAM
6.7 inches (17.02 cm); AMOLED
1080×2412 px (394 PPI)
120 Hz Refresh Rate
Dual Camera Setup
50 MP Wide Angle Primary Camera
50 MP Ultra-Wide… pic.twitter.com/vS5f7UsFWv
Nothing Phone 2a Specification
Nothing Phone 2a स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड Nothing OS 2.5 के साथ आ सकता है। फोन की परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट के साथ Octa Core प्रोसेसर, 6.7-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होंगे, 50MP का प्राइमरी कैमरा, और 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट के पेश किया जाएगा। इसमे 8GB रैम 4500 mAh बैटरी 5G कनेक्टिविटी जैसे कई सारे फीचर्स भी मिलेंगे।
Nothing Phone 2a Display
Nothing Phone 2a फोन मे 6.7 इंच (17.02cm)फुल-एचडी+ का बड़ा AMOLED टचस्क्रीन मिलेगा, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1080 x 2412 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 394 पीपीआई का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में अधिकतम 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलेगी और यह पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।
Read More: हिमाचल के चंबा की वो जगहें, जिनकी खूबसूरती को देख दूर से खिंचे चले आते हैं पर्यटक
Nothing Phone 2a Camera
Nothing Phone 2a के कैमरा की बात करें, तो इसमे यूजर्स को दमदार फीचर्स वाला कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसके रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। साथ में ही फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर से लैस सेल्फी कैमरा मिलेगा।
जिससे आप 3840×2160 @ 30 fps तक की विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। साथ ही इमेज रेजोल्यूशन 8150 x 6150 पिक्सल का मिलेगा जिससे कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR,डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस जैसे और भी कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके बैक में LED फ्लैश भी शामिल है।
Nothing Phone 2a Battery & Charger
नोथिंग के इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की बड़ी लिथियम पोलिमर नॉन रिमूवेबल बैटरी सपोर्ट मिलेगा, साथ ही 35W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और साथ में USB Type-C पोर्ट होगा। इसके साथ फोन में फ़ोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। फोन को चार्ज होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और आराम से बैटरी आपका पूरा दिन निकाल देगी।
Nothing Phone 2a Ram & Storage
यह स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड Nothing OS 2.5 के साथ आ सकता है। फोन की परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 MT6886 SoC चिपसेट के साथ Octa Core 2.8 GHz प्रोसेसर दिया जाएगा है।
इसके साथ ही, इस नोथिंग के इस फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC4 भी शामिल किया गया है। नथिंग के इस 5G फोन में डाटा सेविंग और फास्ट चलाने के लिए इसमे 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसमे कोई एक्सपेंडेबल मेमोरी के लिए कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा।
Nothing Phone 2a Connectivity And Sensors Details
Nothing Phone 2a ka स्मार्टफोन 5G, 4G, LTE, 3G, 2G कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा। यह फोन वाई-फाई 4 (802.11 a/b/g/n), ब्लूटूथ v5.3, a/b/g/n) डायरेक्ट वाई-फाई, हॉटस्पॉट जैसे कई फीचर्स के साथ पेश होगा।
वही अगर बात करें फोन सेंसर की की जाए तो इसमें लगभग आपको सभी प्रकार का सेंसर देखने को मिलेगे। जैसे की एक्सीलरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, फ्रंट और रियर एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे कई सेंसर फीचर्स शामिल होंगे।
Nothing Phone 2a Launch Date & Price
कंपनी की तरफ से अभी तक Nothing Phone 2a के इस फोन को लॉन्च करने के बारे में कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। फिलहाल कुछ प्रसिद्ध वेबसाईट और टिपस्टर द्वारा साझा की गई जानकारी से पता लगता कि 27 फरवरी 2024 को यह फोन लॉन्च हो जाएगा। इसकी कीमत 32 से 25 हज़ार के बीच हो सकती है।