भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Lava Yuva 3। अपने यूजर्स की जरूरतों को मद्देनज़र रखते हुए कंपनी ने शुक्रवार इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया। जो यूजर्स ज्यादा स्टोरेज, बेहतर प्रोसेसर और बढ़िया बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, उन यूजर्स के लिए यह फोन बेहतर चॉयस हो सकता है।
इस स्मार्टफोन जबरदस्त लुक, परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। यूजर्स को कम बजट में अच्छे फीचर्स वाला फोन मिल रहा है। लावा के ग्राहकों को इस फोन का इंतजार लंबे समय से था। चलिए जानते हैं लावा युवा 3 की कीमत, स्पेसिफिकेशन, और इस फोन की पूरी डिटेल्स के बारे में।
Lava Yuva 3 Specification
Lava Yuva 3 स्मार्टफोन Android V13 पर बेस्ड है, इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और साथ ही 6.5-इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिल रही है। इसमें 720 x 1,600 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 270 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी मिल रही है। इस फोन में UniSoC T606 चिपसेट के साथ 1.6 GHz क्ल्को स्पीड वाला ओक्टा कोर के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
यह स्मार्टफोन तीन कलर आप्शन के साथ पेश किया है जिसमे एक्लिप्स ब्लैक, कॉस्मिक लैवेंडर, गैलेक्सी व्हाइट कलर शामिल, इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh की जबरदस्त बैटरी, 13MP प्राइमरी कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा, 4GB रैम और 4GB तक वर्चुअल रैम, के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स शामिल हैं।
Read More: Nothing Phone 2a जल्द ही होने जा रहा भारत में लॉन्च, जाने कीमत और धमाकेदार फीचर्स के बारे में
Lava Yuva 3 Display
इस नए स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ एलसीडी पैनल दिया गया है। इसमें 720 x 1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 270 पीपीआई का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगी। Lava Yuva 3 फोन की अधिकतम 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलेगी और यह फोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है और 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। लावा कम बजट में अच्छा डिस्प्ले प्रदान कर रहा है।
Lava Yuva 3 Camera
Lava Yuva 3 की बात की जाए तो इसमे यूजर्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। युवा 3 में शानदार फ़ोटोज़ खींचने के लिए 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, एक वीजीए कैमरा और एक एआई लेंस कैमरा दिया है।
वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा लगा है और बैक में LED फ्लैश भी है। जिससे कंटीन्यूअस शूटिंग, DR,डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, ऑटो फ़्लैश, टच टू फोकस जैसे और भी कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं।
Lava Yuva 3 Battery & Charger
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पोलिमर की पावरफूल बैटरी सपोर्ट मिलेगी, जो नॉन रिमूवेबल होगी। वहीं, स्मार्टफोन में टाइप-सी यूएसबी केबल और 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जिससे फ़ोन 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
Lava Yuva 3 Ram & Storage
लावा के स्मार्टफोन को तेजगति से चलाने और ज्यादा डाटा स्टोरेज के लिए 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ, 64 GB इंटरनल स्टोरेज तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। कंपनी ने अच्छी स्टोरेज के साथ फोन को लॉन्च किया है।
Lava Yuva 3 Processor
Lava Yuva 3 Android V13 पर आधारित है, लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 अपडेट और 2 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट प्राप्त होगा। इस स्मार्टफोन की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए UniSoC T606 चिपसेट के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है और अच्छे ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU के साथ आएगा।
Lava Yuva 3 Connectivity
यह फोन 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ लैस है। इस फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.0, डायरेक्ट वाई-फाई, हॉटस्पॉट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। वहीं फोन की हाइट 164.2 mm,विड्थ 76 mm और थिकनेस 8.45 mm है।
Lava Yuva 3 Launch Date & Price
Lava Yuva 3 में कंपनी की तरफ से दो वेरिएंट के स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। जिन्हें कॉस्मिक लैवेंडर, एक्लिप्स ब्लैक और गैलेक्सी व्हाइट शेड्स कलर में पेश किया है, जिसमे पहला वैरिएंट 4GB + 64GB वाला है, जिसकी कुल कीमत 6,799 रुपये है, वहीं दूसरे वैरिएंट यानि 4GB + 128GB की कुल कीमत 7,299 रुपये है।
अनलाइन साइट अमेजन पर यह स्मार्टफोन 7 फरवरी को उपलब्ध हो जायेगें, और जबकि ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 10 फरवरी को मिलने शुरू हो जायेगें।