बॉलीवुड ऐसी इंडस्ट्री है जहां आए दिन हीरो-हेरोइन के प्यार की खबरे मिलती रहती है। कहा जाता है कि प्यार कोई जाति, धर्म या रंग-रूप नहीं देखता, बस वो उस व्यक्ति को देखता है जिससे वो प्यार करता है। आज हम ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेगें, जिन्होंने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लाखों दर्शकों को दीवाना बनाया, और बॉलीवुड में अपना नाम कमाया।
अक्सर हमने फिल्मों में गैंगस्टर के साथ एक्ट्रेसेस के प्यार की कहानी देखी है, लेकिन यह कहानी अगर रियल लाइफ में देखने को मिले तो, आपका रिएक्शन क्या होगा। आज हम ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रियल में गैंगस्टर्स के प्यार में पड़ कर अपना मुसीबतों को अपने गले लगा लिया।
ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं, इन्होंने सुंदरता के साथ-साथ अपनी अदाकारी से भी सबका दिल जीता। यह वो दौर था, जब बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का बोल बाला हुआ करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे छोटा राजन को डेट कर रही थीं, और ऐसा भी कहा जाता हैं कि छोटा राजन ने ममता को कई फिल्में भी दिलाई। लेकिन जब छोटा राजन भारत से चला गया तो ये लव स्टोरी वहीं ही खत्म हो गई। बाद में ममता का नाम ड्रग्स माफिया विकी के साथ भी जुड़ा था।
Read More: Top Struggled Celebrities: इन फिल्मी सितारों के संघर्ष की कहानी सुनकर हो जाएंगे हैरान
मन्दाकिनी
साल 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी ने बॉलीवुड में एंट्री ली और फिल्म में अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस फिल्म में कुछ बोल्ड सीन्स थे, जिनकी वजह से मंदाकिनी काफी सुर्खियों में रही। इसी बीच मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ने लगा, और दोनों की एक साथ फोटोज भी सामने आने लगीं।
इन फोटोज का असर उनके फिल्मी करियर पर पड़ने लगा और बाद में मंदाकिनी ने फिल्मों से दूरी बना डाली। मंदाकिनी ने कुछ समय बाद बौद्ध धर्म को अपना लिया और 1990 में एक भिक्षु, डॉ. काग्यूर टी. रिनपोचे ठाकुर के साथ शादी के बंधन में बंध गई।
मोनिका बेदी
मोनिका बेदी का नाम हिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है, उन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ भी किया है। मोनिका बेदी का नाम ज्यादा सुर्खियों में तब आया जब उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ जुड़ा। खबरों के मुताबिक, मोनिका बेदी और अबू सलेम ने शादी भी कर ली थी और उन्होंने इस्लाम धर्म को भी कबूल कर लिया था।
हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। कहा जाता है कि इन दोनों की मुलाकात 1998 में दुबई के एक शो के दौरान हुई थी। हालांकि अबू सलेम ने खुद को बिजनेसमेन बताकर मोनिका से अपनी पहचान छिपाई थी। इस रिश्ते के कारण मोनिका का करियर बर्बाद हो गया और उन्हें दो साल तक जेल में भी रहना पड़ा।
हिना कौसर
हिना कौसर अपने वक्त की बेहतरीन अदाकारा थी और मशहूर डायरेक्टर आसिफ की बेटी थीं। उन्होंने कई फिल्मों मे काम किया और ज्यादातर फिल्मों में कैमियो रोल किए। हिना कौसर ज्यादा सुर्खियों में तब आई जब 1991 में उन्होंने भारतीय गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से शादी कर ली।
शादी करने के बाद, फिल्मों से दूरी बना ली और इकबाल के साथ लंदन में शिफ्ट हो गईं। गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की हिना कौसर के साथ दूसरी शादी थी। 2013 में इकबाल मिर्ची की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।
सोना मस्तान मिर्जा
सोना मस्तान 70 से 80 के दशक की सबसे सुंदर अभिनेत्री थी। उनका चेहरा हूबहू अभिनेत्री मधुबाला से मिलता था, इसलिए उन्हें मधुबाला की हमशक्ल कहा जाता था। सोना मस्तान को फिल्मों में उतनी प्रसिद्धता नहीं मिली, जितनी प्रसिद्ध गैंगस्टर हाजी मस्तान के रिश्ते के कारण मिली।
रिपोर्ट्स की माने तो, गैंगस्टर हाजी मस्तान को मधुबाला अभिनेत्री काफी पसंद थीं, और जब उन्होंने सोना मस्तान को देखा तो उन्हें सोना मस्तान में मधुबाला ही दिखी, और बाद में, 1984 में दोनों ने शादी कर ली थी।
जैस्मिन धुन्ना
जैस्मिन धुन्ना 80- 90 के दशक की सुन्दर और प्रसिद्ध अभिनेत्रियों मे से एक थी। जैस्मिन धुन्ना ने 1988 में हॉरर फिल्म वीराना में शानदार किरदार निभा कर, अपनी लोकप्रियता बढ़ा ली। खबरों की माने तो, उनका नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, सन 1988 के बाद से जैस्मीन ने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
अनिता अयूब
90 के दशक की पाकिस्तानी की अभिनेत्री अनीता अयूब ने फिल्म “प्यार का तराना” से बॉलीवुड में एंट्री की। उन्होंने ज्यादा समय तक बॉलीवुड की फिल्मों में का नहीं किया। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ जुड़ चुका है। कहा जाता है कि अभिनेत्री मन्दाकिनी के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने अनिता अयूब के साथ नजदीकियां बढ़ाई। खबरों के मुताबिक 1995 में जब प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी ने अनीता को अपनी फिल्म में काम देने से इनकार कर दिया, तो दाऊद ने जावेद की निर्मम हत्या करवा डाली।